Ranchi : झारखंड सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने झारखंड के सात जिलों में एसपी बदल दिए हैं. बुधवार को सरकार अवर सचिव शैलेश कुमार सिन्हा ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया. इसके तहत नव प्रतिनियुक्त आईपीस डॉ बिमल कुमार को सरायकेला-खरसावां का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश की अब तक पोस्टिंग नहीं की गई है.
जमशेदपुर व सरायकेला में रह चुके हैं विमल कुमार
आईपीएस विमल कुमार बतौर डीएसपी जमशेदपुर और सरायकेला में योगदान दे चुके हैं. सरायकेला-खरसावां जिला के नए एसपी डॉ बिमल कुमार बुंडू प्रखंड के रेलाडीह गांव के निवासी हैं. इनके पिता सेवानिवृत्त शिक्षक पंचानन साहू हैं.
किनका-कहां हुआ तबालदला
इनके अलावा जैप-3 के कमांडेंट प्रियदर्शी आलोक को बोकारो का एसपी बनाया गया है, जबकि एसटीएफ के एसटी अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर का एसपी बनाया गया है. वहीं, रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को साहिबगंज जिले का एसपी, धनबाद के ग्रामीण एसपी रेश्मा रमेशन को पलामू का एसपी बनाया गया है. इसके साथ ही, दीपक कुमार शर्मा को गिरीडीह का एसपी और पितांबर सिंह खेरवार को दुमका का एसपी बनाया गया है. साथ ही, जिन लोगों का नाम सूची में नहीं है, उन्हें कार्मिक विभाग ने पुलिस मुख्यालय में योगदान देने को कहा है.