जमशेदपुर।
जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने कहा कि गोविंदपुर में सरकारी योजनाओं का बुरा हाल है। योजनाओं में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है ।विगत कुछ वर्षों से संवेदक गोविंदपुर को चारागाह बनाए हुए हैं। अब ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, गोविंदपुर की जनता जाग चुकी है। विगत दिनों पेयजल विभाग द्वारा 200 करोड़ रुपए की जलापूर्ति योजना चालू की गई थी जिसका हर्ष सबको पता है । वर्तमान में KEI कंपनी द्वारा अंडरग्राउंड केबल का काम किया जा रहा है ।विगत कुछ दिनों से यह शिकायत मिल रही थी कि कार्य की गुणवत्ता नहीं है ।जिस गहराई से मेन केबल को ले जाना है वह नहीं हो रहा है ।इसी क्रम में आज शेष नगर में हो रहे कार्यों को स्थानीय लोगों ने रोक दिया। वहां पहुंचने पर पता चला कि स्थानीय जनों की शिकायत जायज है। 11,000 वोल्ट करंट प्रभावित करने वाले मैन केबल मात्र कही 7 इंच, कही 17 इंच की गहराई से बिछाया जा रहा है। स्थानीय जनों के समस्याओं से विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। डॉ परितोष ने कहा कि यह कार्य से आने वाले दिनों में बड़ी दुर्घटना हो सकती है,लोगों की जान भी जा सकती है। विभाग स्पष्ट करे कि कितने फीट नीचे से मेन केबल जाना चाहिए? अगर गुणवत्ता से कोई खिलवाड़ होता है तो हमलोग FIR करवाएंगे।
इस अवसर पर आनंद मिश्रा, अजित कुमार, अशोक कुमार,बीर बहादुर सिंह, कृष्णा कुमार, घुरेन्द्र कुमार और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।