चाईबासा: चाईबासा में कांग्रेसियों ने देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद और खुदीराम बोस को याद किया। मौके पर चाईबासा जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को कांग्रेस भवन में समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में जिला कार्यकारी अध्यक्ष रंजन बोयपाई, प्रदेश महिला कांग्रेस के सचिव पूनम हेंब्रम, सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, जितेंद्र नाथ ओझा, राकेश सिंह, सहराकिता विभाग के चेयरमैन नीरज झा, ओबीसी के चेयरमैन चंद्रशेखर दास, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष रूपसिंह बारी, युवा कांग्रेस महासचिव पूर्णचंद्र कायम, दीकू सवैया, सनातन सवैया, मार्सल सोय, मो. असलम, सकीला बानो, राजू करूआ, रवि कच्छप, विजय सिंह तुबिद, मो. साजिद, सुशील दास आदि मौजूद थे।