चक्रधरपुर : जैसे-जैसे चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ रही है. राजनीतिक सरगर्मी भी तेज होती जा रही है. चक्रधरपुर में चुनाव लड़ने को लेकर सभी नेता अपनी-अपनी तैयारी में हैं. चक्रधरपुर के दो नेताओं में झामुमो की टिकट पर चुनाव लड़ने को लेकर रस्साकशी चल रही है. उन्हीं में से एक हैं डॉ विजय सिंह गागराई.
जनता चाहती है मैं चुनाव लड़ूं
विजय सिंह गागराई ने मंगलवार को प्रेस कोंफ्रेंस कर यह बताया है की 24 अक्टूबर को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. इस दौरान जुलूस की शक्ल में जनता उनके नामांकन में शरीक होगी. उन्होंने बताया की उनके बड़े भाई दशरथ गागराई झामुमो से खरसावां से विधायक हैं. फिर एक बार झामुमो से ही खरसावां से चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए वे भी चाहते हैं की झामुमो उनको चुनाव लड़ने में मदद करे. उन्हें चक्रधरपुर से झामुमो का प्रयाशी घोषित करे. अगर ऐसा नहीं होता है तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ने को मजबूर होंगे. उन्होंने यह भी साफ कर दिया की वे हर हाल में चुनाव लड़ेंगे क्योंकि जनता की मांग है की वे चुनाव लड़ें.