सरायकेला-खरसावां : गम्हरिया से वार्ड नंबर 4 में एक साल पहले ही ड्रेन बनाया गया था, लेकिन यह ड्रेन ही अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। ड्रेन तीन माह से पूरी तरह से जाम हो गया है। ड्रेन के जाम होने से नाली से दुर्गंध आ रही है जो लोगों का जीना दूभर कर रखा है। ड्रेन के बगल में जो लोग दुकान बनाए हुए हैं वे दुर्गंध के मारे दुकान में ताला लगाए हुए हैं। लोग अपनी समस्या को वार्ड सदस्य को भी अवगत करा चुके हैं, बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। ड्रेन जहां पर समाप्त हुआ है वहां से वन विभाग की जमीन होने के कारण ड्रेन का काम आगे नहीं बढ़ सका है और वह जाम हो गया है।
तीन किलोमीटर है ड्रेन की लंबाई
ड्रेन की लंबाई तीन किलोमीटर है। अभी तक इस समस्या से सिर्फ वार्ड नंबर 4 के लोगों को ही परेशानी हो रही है, लेकिन आने वाले दिनों बाकी लोगों को भी परेशानी होने वाली है। ड्रेन के किनारे बसे लोगों को इससे परेशानी होगी।
1000 घरों को गिरता है गंदा पानी
ड्रेन में रोजाना 1000 घरों का गंदा पानी गिरता है। अब ड्रेन ही जाम होने से उससे दुर्गंध आ रही है। अगर इसका समाधान नहीं होता है तो आने वाले दिनों में महामारी भी फैलने की आशंका है।
क्या कह रही है वार्ड सदस्य
वार्ड सदस्य मनोरमा देवी से संपर्क करने पर उनका कहना था कि वन विभाग से अनुमति लेकर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दिशा में पहल की जा रही है।