आदित्यपुर : आरआईटी थाना क्षेत्र के थर्ड फेज क्रॉस कंपनी के सामने गुरुवार की दोपहर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम फकीरा बताया जा रहा है. युवक एक 407 में क्रॉस कंपनी के सामने एक कंपनी से लोहे का स्क्रैप लोडकर कर अर्जुन महतो स्क्रैप कारोबारी स्क्रैप टाल में लेकर जा रहा था. गाड़ी में खराबी आने से चालक गाड़ी से उतरकर बैटरी स्पार्क कर गाड़ी चालू कर रहा था. गाड़ी जैसे ही स्पार्क किया तो गाड़ी स्टार्ट होकर चालक को कुचलते हुए आगे बढ़ गई.
अनियंत्रित गाड़ी के आगे एक कार से टकराते हुए नाले में जा गिरा. घटना के बाद आनन-फानन में चालक को टीएमएच ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. इधर घटना के बाद मौके पर आरआईटी पुलिस पहुंची और गाड़ी को जब्त कर लिया.
वाहन जब्त, जांच शुरू
गाड़ी का नंबर बीआर 16जी- 9849 राजू नामक व्यक्ति का है. इसपर जो स्क्रैप लोड था वह अर्जुन महतो नामक व्यक्ति की है. पुलिस को अबतक गाड़ी में लोड स्क्रैप का जीएसटी बिल भी नहीं मिला है. गाड़ी के पर्याप्त कागजात भी नहीं मिला है. इससे पुलिस को संदेह है की पुराने गाड़ी से यह कारोबार संचालित किया जा रहा था.