सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के चौका में लूट की झूठी कहानी बनाने के मामले में जांच के क्रम में पुलिस ने आरोेपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके पास से नकद एक लाख रुपये भी बरामद कर लिया है। इसका खुलासा एसपी मो. अर्सी ने बुधवार को प्रेसवार्ता में किया। उन्होंने कहा कि मामले में चालक का भांजा को भी हिरासत में लेकर जुवेनाइल भेजा गया है। पुलिस ने दोनों के पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया है। हुआ यूं था चालक अनंत केसरी अपने मालिक के कहने पर रांची से डेढ़ लाख रुपये लेकर लौट रहा था। रुपये मिलने के बाद उसकी नियत बदल गयी और फोन करके अपने भांजा को बुला लिया। चौका बंसा के पास भांजा आया हुआ था। उसे उसने 60 हजार रुपये दे दिया जबकि अनंत अपने पास 90 हजार रुपये रखा था। अनंत ने इस रुपये में से 35 हजार रुपये अपनी बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि योजना में जमा करा दिया। इसी तरह से उसका भांजा अपनी बाइक मरम्मत में 15 हजार रुपये खर्च कर दिया। बाकी के एक लाख रुपये पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
लूट का झूठा मामला दर्ज कराया था
पूरे मामले में चालक ने लूट का झूठा मामला दर्ज कराया था। पुलिस को जांच में यह लगने लगा था कि मामला कुछ और है। जब आरोपी का मोबाइल ट्रैक किया गया, तब पुलिस को सफलता हाथ लगी।