पूर्वी सिंहभूम : केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवरों में काफी उबाल देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में झारखंड ड्राइवर महासंघ की ओर से मंगलवार को हाता चौक पर एक घंटे तक जाम किया गया. नए कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया. ए काला कानून वापस करने की मांग की की गई.
चालकों ने कहा कि जबतक नया कानून वापस नहीं होता है तबतक आंदोलन जारी रहेगा. हाता चौक के बाद चालक हल्दीपोखर पहुंचे और सड़क जाम कर दिया.
नया कानून हित में नहीं- कृष्णा
झारखंड ड्राइवर महासंघ के अध्यक्ष कृष्णा गोप का कहना है कि इस तरह के काला कानून से चालकों को काफी दिक्कत हो सकती है. चार से पांच हजार की सैलरी में चालक काम करते हैं. दुर्घटना की स्थिति में 10 साल की सजा और 10 लाख रुपये जुर्माना कहां से भरेंगे. इस दौरान बस यात्रियों को परेशानी हुई. जगह-जगह बस खाली किए जाने से यात्रियों को कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा.