जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम वीके साहू शनिवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और स्टेशन की व्यवस्था को देखा। इस दौरान उन्होंने रेल कर्मचारियों का भी हाल जानने का प्रयास किया। स्टेशन के भीतर और बाहर किस तरह की समस्याएं हैं, इसको जानने के लिए डीआरएम पहुंचे हुए थे। उन्होंने स्टेशन के चप्पे-चप्पे को देखा और जहां पर कमी लगी, वहां पर संबंधित रेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
ट्रेन चालक मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ तैयार हैं
रेल डीआरएम वीके साहू ने कहा कि ट्रेनों की संख्या में एक सप्ताह के भीतर ही बढ़ोतरी होने वाली है। इसके लिए हमारे ट्रेन चालक मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ तैयार हैं। वे पूरी सुरक्षा के साथ ट्रेन चलाएंगे। केंद्र सरकार की ओर से जो भी गाइड लाइन दिए गए हैं वे उसका पालन करेंगे। कोरोना अभी कंट्रोल में है, लेकिन समाप्त नहीं हुआ है।
लोडिंग में चक्रधरपुर मंडल बना है नंबर वन
डीआरएम वीके साहू ने कहा कि पिछले 10 माह से लोडिंग के क्षेत्र में चक्रधरपुर रेल मंडल पूरे जोन में नंबर वन बना हुआ है। उम्मीद है कि आगे से भी इसपर ध्यान दिया जाएगा।
झारसुगड़ा तक होगा थर्ड लाइन का विस्तार
डीआरएम का कहना है कि झारसुगड़ा रेलवे स्टेशन तक थर्ड लाइन का विस्तार करने की अनुमति मिल गई है। बामरा से राऊरकेला के बीच काम चल रहा है। राजखरसावां स्टेशन से थर्ड लाइन को जोड़ दिया गया है।
टाटा, डांगवापोसी और बीरमित्रपुर से लोड करें गिट्टी-बोल्डर
डीआरएम का कहना है कि टाटानगर, डांगवापोसी और बीरमित्रपुर स्टेशन से गिट्टी और बोल्डर लोडिंग का काम शुरू कराया गया है। अगर किसी को इन स्टेशनों से गिट्टी और बोल्डर दूसरे जगहों पर भेजना है तो रेलवे उन्हें सेवा देने के लिए तैयार है।