Chakradharpur : चक्रधरपुर रेल मंडल के चेस एकेडमी में इंटर डिवीजन चेस चैंपियनशिनप का शुभारम्भ हुआ। चैंपियनशिन का उदघाटन चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने चेस डेमोंस्ट्रेशन बोर्ड पर चाल चल कर किया । चेस चैपियनशिप में चक्रधरपुर, आद्रा, खड़गपुर ओपन लाइन, खड़गपुर वर्क शॉप के 22 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चैंपिशनशिप का समापन समारोह 24 दिसंबर को आयोजित होगा। इससे पहले डीआरएम संग रेल अधिकारियों ने चेस एकेडमी परिसर में पौधारोपण भी किया। चैंपियनशिप के पहले दिन चक्रधरपुर के विश्वजीत चटर्जी ने खड़गपुर के केसी चक्रवर्ती को पराजित कर 1 अंक हासिल कर लिया। वहीं चक्रधरपुर के राजेश कुमार ने आद्रा के कार्तिक प्रसाद को हरा कर 1 अंक हासिल किया। चक्रधरपुर के भरत सिंह और राम कुमार सिंह ने भी खड़गपुर के खिलाड़ियों को पराजित कर एक एक अंक हासिल किया है। माैके पर डीआरएम ने कहा कि शतरंज दिमाग का खेल है, इसलिए इसे दिमाग से खेलना चाहिए, ओर जो खिलाड़ी दिमाग से खेलोगा वही शतरंज का राजा कहलाएगा। मौके पर एडीआरएम बीके सिन्हा, सीनियर डीसीएम सह खेल अधिकारी मनीष पाठक, सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरितस, अस्पताल डॉक्टर एस सोरेन, सेरसा के खेल महासचिव दीनानाथ सहित रेलवे अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद थे।