Home » चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने की रेलवे के फ्रंट लाइन कर्मचारियों को कोरोनारोधी टीका देने की मांग, झारखंड और ओड़िशा के स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा पत्र
चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने की रेलवे के फ्रंट लाइन कर्मचारियों को कोरोनारोधी टीका देने की मांग, झारखंड और ओड़िशा के स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा पत्र
चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के फ्रंट लाइन रेल कर्मचारियों को भी कोरोनारोधी वैक्सीन का लाभ मिल सके इसके लिए रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने झारखंड और ओड़िशा के स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा है। डीआरएम ने कहा कि जो रेल कर्मचारी सीधे यात्रियों के संपर्क हैं उन्हें भी सरकार की ओर से वैक्सीन दिया जाना चाहिए।
ये हैं फ्रंट लाइन रेल कर्मचारी
रेलवे को फ्रंट लाइन रेल कर्मचारियों में ट्रेन के टीटीई, ट्रेन गार्ड, ट्रेन ड्राइवर, बुकिंग क्लर्क आदि शामिल हैं। ये सभी रेल कर्मचारी सीधे रेल यात्रियों के संपर्क में आते हैं। इससे कोरोना फैलने का खतरा भी रहता है। डीआरएम ने कहा की जैसे ही कोरोनारोधी टीका रेल मंडल को उपलब्ध कराया जाता है।