जमशेदपुर : परसुडीह ईलाके के बारीगोड़ा रेलवे फाटक पर दिनों-दिन जान की समस्या से त्रस्त होकर वहां के लोग तो बराबर ही स्थानीय स्तर पर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अब स मुद्दे बस्ती विकास संघर्ष समिति भी आंदोलन की राह अख्तियार करने को तैयार है. इसी क्रम में सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान डीआरएम ने प्रतिनिधिमंडल को हर-संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है.
इस बीच बस्ती विकास संधर्ष समिति का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा है. लोगों ने कहा कि डीआरएम साहेब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आगे चलकर और जोरदार आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे.
प्रतिनिधिमंडल में मुखिया भी थीं शामिल
प्रतिनिधिमंडल में मुखिया सुनिता नाग के अलावा बस्ती विकास संधर्ष समिति के अध्यक्ष शिव जी, महामंत्री बिनोद कुमार सिंह, महामंत्री शैलेंद्र सिन्हा, उपाध्यक्ष बिरेंद्रर सिंह, बेदपकाश सिंह शामिल थे.