पूर्वी सिंहभूम : हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन की समस्याओं को लेकर मुखिया देवी कुमारी भूमिज के नेतृत्व में महिलाओं ने डीआरएम के नाम शुक्रवार को स्टेशन मास्टर को एक मांगपत्र सौपा. मांगपत्र के माध्यम से बताया गया कि विद्या भारती के समीप बने अंडरपास और नागा नदी पुलिया के समीप बने अंडरपास की स्थिति काफी दयनीय है. इसके कारण भारी प्रदूषण हो रहा है. बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. ओवर ब्रिज नहीं होने से मालगाड़ी के नीचे से यात्री जान जोखिम में डालकर आना-जाना कर रहे हैं. रेलवे साइडिंग में प्रदूषण का प्रकोप है. उड़ते धूल कणों की रोकथाम के लिए पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है.
कुमारपारा-हल्दीपोखर के बीच की पुलिया करने से भी परेशानी
गर्मी को देखते हुए, यात्रियों के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था तथा कुमारपारा से हल्दीपोखर स्टेशन के बीच बने पुलिया को बंद किए जाने से दर्जनों किसानों के खेत बारिश के पानी से डूबने की संभावना बनी हुई है. हल्दीपोखर स्टेशन से ओडिया भाषा का नाम मिटाए जाने को लेकर मांगें शामिल हैं.