मुसाबनी : बस स्टैंड स्थित सिदो कान्हो चौक में एक नशेड़ी व्यक्ति द्वारा सिदो कान्हो की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. घटना के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से दोषी पर कानूनी कार्रवाई तथा नया मूर्ति की मांग को लेकर धरना दिया. यह घटना मंगलवार सुबह की है. मुसाबनी बस स्टैंड स्थित सिदो कान्हो चौक में एक नशेड़ी व्यक्ति ने सिदो कान्हो की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था.
इसे भी पढ़ें : बालू घाट की बंदोबस्ती नहीं होने से निर्माण कार्य में भारी व्यवधान, मजदूरों को भी कम परेशानी नहीं
आरोपी को किया पुलिस ने पकड़ा
पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत उस व्यक्ति को बस स्टैंड जाकर अपनी हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने चौक में दोषी को सजा देने तथा जिला प्रशासन द्वारा नया मूर्ति लगाने की मांग को लेकर धरना दिया. मौके पर नारेबाजी भी की गई. धरना प्रदर्शन सुबह 6 बजे से किया गया, को कि पुलिस प्रशासन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता के बाद 9 बजे समाप्त हुआ. वार्ता में पुलिस प्रशासन ने दोषी व्यक्ति के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने तथा नया मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर सीओ राजीव कुमार, मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, थाना प्रभारी राजा दिलावर, झारखंड मुक्ति मोर्चा से कान्हु सामंत, सोमाय सोरेन, शंकर चंद्र हेंब्रम, मिर्जा सोरेन, साधु मुर्मू, मुखिया रामचंद्र मुर्मू, प्रियनाथ बास्के, सुरई बास्के आदि उपस्थित थे.