पूर्वी सिंहभूम : जिले के डीसी और एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी शुक्रवार को झारखंड और ओडिशा बॉर्डर के रसूनचोपा चेक नाका पहुंचे. यहां पर तीनों पाली में पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. लोकसभा चुनाव चुनाव के मद्देनजर यहां पर चेक नाका लगाने का काम किया गया है.
मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत और इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम की ओर से चेक नाका का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान वाहनों को रोककर पूरी तरह से डिक्की और अन्य जगहों की जांच की गई. साथ ही आने-जाने वाले गाड़ियों की नंबर के साथ डिटेल भी नोट किया गया.
बॉर्डर दुरूस्त करने की है योजना
डीएसपी संदीप भगत ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए चेक नाका को पूरी तरह से दुरुस्त किया जा रहा है. झारखंड-ओडिशा बॉर्डर होने से लोकसभा चुनाव में अवैध हथियार, अवैध रुपये और नशीले पदार्थ पर रोक लगाने की योजना है.