सरायकेला-खरसावां : जिले में कोरोना संक्रमण की संख्या में बढ़ोतरी होने के बाद जिला प्रशासन मास्क चेकिंग अभियान में तेजी लाने और सीमावर्ती क्षेत्र में बेरियर बनाकर बृहत पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया जायेगा । इस बात की पुष्टि सरायकेला एसपी मो. अर्शी ने की । सरायकेला प्रखंड में 68 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण पाये जाने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डा. हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 887 सैंपल लिए गए। आरटीपीसीआर जांच मे 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं ’ संक्रमित मरीजों में से 6 मरीज गम्हारिया और एक मरीज कुचाई प्रखंड के हैं ’ जिले में कुल संख्या 24 हो गई है । इस मामले को जिला प्रशासन गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग अभियान और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा । एसपी मो. अर्शी ने कहा कि जिले में अधिक उद्योग हैं।