जमशेदपुर : रेलवे की ओर से दुर्ग राजेंद्रनगर साऊथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन को अब आरा स्टेशन तक चलाए जाने से यह ट्रेन अब रोजाना घंटों विलंब से चलने लगी है. इसको लेकर रेल यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. रेल यात्री भी इसके लिए रेलवे को ही जिम्मेवार ठहरा रहे हैं.
साऊथ बिहार एक्सप्रेस को आरा स्टेशन तक चलाने की बजाए रेलवे की ओर से टाटा से आरा तक के लिए एक नई ट्रेन भी चलाई जा सकती थी. रेलवे की ओर से ऐसा नहीं किया गया. इसका नतिजा यह है कि ट्रेन का समय-सारणी ही बदल गया है. अब ट्रेन समय पर नहीं आ रही है. बुधवार की बात करें तो सुबह 7.50 बजे की बजाए 10.50 बजे पहुंची. इसी तरह से गुरुवार को भी घंटों विलंब से पहुंची.
रेल यात्री हो रहे हल्कान
ट्रेन के विलंब से चलने के कारण रेल यात्रियों को खासा परेशानी हो रही है. अब रेल यात्रियों की एक नहीं चल रही है.
पहले टाटानगर स्टेशन से खुलती थी ट्रेन
साऊथ बिहार एक्सप्रेस को पहले टाटानगर स्टेशन से ही खोला जाता था. बाद में ट्रेन में दुर्ग का लिंक जोड़ दिया गया. इसके बाद पूरी ट्रेन को ही दुर्ग तक के लिए भेजना शुरू किया गया. अब ट्रेन को आरा स्टेशन तक कर दिए जाने से ट्रेन यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. रेल यात्रियों की राय है कि रेलवे को नई ट्रेन चलाई जानी चाहिए थी. अब रेल यात्रियों के लिए मजबूरी यह बन गई है कि जबतक दुर्ग से ट्रेन नहीं आएगी तबतक यात्रियों को टाटानगर स्टेशन पर घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ेगी.