रेल खबऱ।
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल और खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत हो रहे आदिवासी सेंगेल अभियान का रेल चक्का जाम आंदोलन के कारण टाटानगर से खुलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है ।वही टाटानगर होकर जाने वाली कई ट्रेनों के मार्ग भी बदल दिए गए हैं। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।
रद्द होने वाली ट्रेनें
गाड़ी संख्या 08055 खड़गपुर टाटा पैसेंजर स्पेशल
गाड़ी संख्या 12021 हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12871 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या0 8071 खड़गपुर -टाटा पैसेजर स्पेशल
गाड़ी संख्या 080 54 टाटा खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल
गाड़ी संख्या 08060 टाटा खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल
गाड़ी संख्या 12814 टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 08160 टाटा खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल
गाड़ी संख्या 18183 टाटा दानापुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 18116/18115 चक्रधरपुर-गोमोह-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 08174 टाटानगर-आसनसोल पैसेंजर स्पेशल
गाड़ी संख्या 08013/08014 टाटानगर-चक्रधरपुर-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल
मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 128 09 मुंबई हावड़ा मेल टाटानगर ,चांडिल ,मूरी ,बोकारो स्टील सिटी, भोजूडीह ,आदरा, मिदनापुर, खड़गपुर के रास्ते हावड़ा जाएगी
गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस चांडिल, मुरी, कोटशिला ,पुरुलिया, आसनसोल के रास्ते पटना जाएगी
गाड़ी संख्या 12876 आनंद विहार पुरी नीलांचल एक्सप्रेस टाटानगर ,राजखरसावां, जरूली के रास्ते पूरी जाएगी।
ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन:
गाड़ी संख्या 22862 कांटाबांजी-टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस कांटाबांजी से 11.02.2023 को चलने वाली यात्रा को टाटानगर में ही समाप्त कर दिया जाएगा और टाटानगर से टिटलागढ़ तक पैसेंजर स्पेशल के रूप में चलेगी।
- गाड़ी संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 11.02.2023 को पुरुलिया से शुरू/शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी।
- गाड़ी संख्या 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 11.02.2023 को आद्रा पर समाप्त/थोड़ी देर के लिए शुरू की जाएगी।
- गाड़ी संख्या 08697/08698 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू पैसेंजर स्पेशल यात्रा 11.02.2023 को शुरू होगी और बाराभुम से शॉर्ट टर्मिनेट/थोड़ी शुरुआत की जाएगी।