Chakradharpur : चक्रधरपुर में बुधवार को विधायक सुखराम उराँव द्वारा चार सड़कों को लेकर किये गए शिलान्यास पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता शिलापट पर सांसद गीता कोड़ा का नाम रहने से नाराज हैं। कांग्रेस नेता शिलापट पर सांसद गीता कोड़ा का नाम नहीं नहीं रहने से इतने नाराज हुए की अगले दिन गुरूवार को ग्रामीण कार्य विभाग का कार्यालय घेर लिया। इस दौरान विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। यहाँ कार्यालय में जब कोई अधिकारी नहीं मिला तो इससे कांग्रेसियों का गुस्सा और भड़क उठा। युवा नेता प्रीतम बांकिरा ने कार्यपालक अभियंता से फ़ोन पर बात की। जब अभियंता ने तबियत ख़राब होने के कारण घर पर छुट्टी पर रहने की बात कही तो कांग्रेस नेता ने फोन पर ही उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। इसके बाद कांग्रेसियों ने विभाग का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया।
प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का लगाया आरोप
कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं का कहना था कि ग्रामीण कार्य विभाग चक्रधरपुर के द्वारा चारों सड़क के शिलान्यास में स्थानीय सांसद गीता कोड़ा का नाम शिलापट में कहीं भी नहीं है। अतः यह विशेषाधिकार के हनन का मामला बनता है और अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इसलिए कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर तरीके से विरोध करती है। चूँकि संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन एंव विशेषाधिकार का हनन किया गया है। इसलिए कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर सांसद गीता कोड़ा एंव संबंधित मंत्री जी से मिलकर तत्काल संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के ऊपर त्वरित कड़ी से३ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेगी।