जमशेदपुर : टेल्को अस्पताल में साफ-सफाई का काम करने वाले 38 अस्थाई मजदूरों के हक और अधिकार की मांग को लेकर कॉम इंटरप्राइजेज के विरोध में झारखंड मजदूर यूनियन के संरक्षक पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां मजदूरों के साथ उप श्रमायुक्त राजेश प्रसाद से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व मंत्री ने कॉम इंटरप्राइजेज द्वारा अस्पताल में काम करने वाले 38 सफाईकर्मियों को पीएफ, फाइनल पेमेंट नहीं देने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा अगले तारीख में अगर मजदूरों का बकाया भुगतान नहीं किया गया तो ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने बताया डीएलसी द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर वे राजधानी रांची में मजदूरों के साथ हो रही शोषण के मामले की शिकायत करेंगे। पूर्व मंत्री दुलाल भुईया ने बताया शहर के कई प्रतिष्ठित कंपनी है । ठेकेदार मजदूरों से काम कराते हैं। उनको पीएफ, इएसआई, छुट्टी का पैसा, फाइनल सेटलमेंट नही देते हैं। मांगने से ठेकदार द्वारा प्रताड़ित किया जाता है। गरीब असहाय मजदूरों को काम से भगा दिया जाता है। इसको लेकर जल्द ही झारखंड मजदूर यूनियन बड़ा आंदोलन करेगी।