डुमरिया : सांसद विद्युत वरण महतो और पोटका विधायक संजीव सरदार ने रविवार को डुमरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास संयुक्त रूप से किया. एमएस सत्यम बिल्डर की ओर से यह कार्य 9 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जायेगा. डुमरिया के भालूपात्रा में 30 बेड का अस्पताल के लिये लोग सालों से मांग कर रहे थे. इसका काम पूरा होने के बाद डुमरिया और इसके आस-पास के लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा. वर्तमान में यहां के लोगों को इलाज कराने के लिए ओड़िशा जाना पड़ता है. कहा जा रहा है कि यह अस्पताल लोगों के लिये वरदान साबित होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कन्हैया के माध्यम से गैंगस्टर अखिलेश सिंह तक करोड़ों की राशि पहुंचाने का व्यापारी विक्की व चिंटू भालोटिया पर है आरोप
मौके पर ये थे मौजूद
इस मौके पर भाजपा नेता दिनेश साव, सांसद प्रतिनिधि बसंत मदीना, जयंत घोष, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, 20सूत्री अध्यक्ष भगत बास्के, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष भगत हासदा, सचिव जयपाल सिंह मुर्मू आदि मौजद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रिटायर रेल कर्मचारी उम्मीद कार्ड से करा सकेंगे कैशलेस ईलाज