रांची : खूंटी स्थित बिरसा मुंडा कॉलेज में आयोजित समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि हमारी बेटियां दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती से कम नहीं हैं. वह सिर्फ घर में और खेतों में काम करना ही नहीं जानती हैं बल्कि उसे सर्वगुण संपन्न बनाने का काम किया जा रहा है. नयी तकनीक के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है. महिलायें आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. पुरूषों से कंधा-से-कंधा मिलाकर चल रही हैं.
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति दूसरे दिन पहुंचीं खूंटी बिरसा मुंडा कॉलेज
राष्ट्रपति के संबोधन से गद-गद थी महिलायें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जब 25 हजार महिलाओं को संबोधित कर रही थीं, तब मौजूद महिलायें गद-गद थी. उन्हें लग रहा था कि पहली बार उनकी बातों को मंच पर रखने का काम राष्ट्रपति की ओर से किया जा रहा है. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर कॉलेज का सभागार खचा-खच भरा हुआ था. इसमें आम लोगों को प्रवेश नहीं करने दिया गया था. मौके पर सुरक्षा-व्यवस्था भी कड़ी की ग यी थी. समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सीएम हेमंत सोरेन, राज्यपाल आदि भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : भाजपा नेता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेम संबंध में खटास के बाद उठाया कदम