रांची।
झारखंड प्रदेश दुर्गा पूजा समिति की बैठक की गई । वर्ष 2022- 2023 की बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता रमेश सिंह ने की । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कैसे पूरे प्रदेश में पूजा की भव्यता को बढ़ाया जाय । माँ भवानी के भक्तों के सुविधाओं का कैसे ख्याल रखा जाए सभी जिलों में इन सभी बातों पर चर्चा हुई । साथ ही साथ पूरे जिलों में कमेटियों का विस्तार जल्द किया जाय ।
एवं प्रदेश कमिटी का विस्तार अगली वैठक में की जाएगी ।आज बैठक निम्निलिखित लोग शामिल हए रमेश सिंह ओम बर्मा मिंटू चौबे विनय सिंह हरीश कुमार बबलू वर्मा विकाश वर्मारमेश कुमार अभिषेक पाठक विक्की दीपक कृष्णा साव पिंटू कुमार एवं सैकड़ों माँ भवानी भक्त उपस्थित थे ।