जमशेदपुर।
“स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)” 2.0 अंतर्गत आगामी “स्वच्छ सर्वेक्षण 2023” को देखते हुए दुर्गा पूजा 2022 के अवसर पर स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता के माध्यम से पूजा पंडालों के द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया जाना है। पूजा एवं त्योहारों के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ एवं पंडालों के इर्द-गिर्द ठोस अपशिष्ट का बढ़ना आम बात है। जिसको कम करने का उत्तरदायित्व आम नागरिकों का भी है उक्त प्रयास में आगामी दुर्गा पूजा में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु “स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता” का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत आने वाले पूजा पंडालों की स्वच्छता का मूल्यांकन नीचे दिए गए तालिका मापदंडों के आधार पर किया जाएगा।
मापदंड निम्नवत है:
1. पूजा पंडाल/ प्रतिमा निर्माण सामग्री में प्रकृति संरक्षण की झलक- 10 अंक।
2. पूजा पंडालों में कागज, पत्ता, जुट या किसी बायोडिग्रेडेबल सामग्री से बने सामग्री का उपयोग- 10 अंक ।
3. पूजा पंडाल/परिसर में पेयजल, शरबत पीने के लिए reusable ग्लास या कागज का ग्लास का उपयोग-10 अंक ।
4. पूजा पंडालों में प्रवेश व निकासी द्वार अलग-अलग तथा महिला एवं पुरुष हेतु अलग-अलग कतार की व्यवस्था सुनिश्चित करना- 10 अंक ।
5. पूजा पंडाल/परिसर में Volunteer, आईडी कार्ड के साथ होने चाहिए-10 अंक ।
6. पूजा पंडाल/परिसर में साफ सफाई के लिए स्वयं से किए गए व्यवस्था व उपाय- 10 अंक ।
7. पूजा पंडाल/परिसर में आस-पास के दुकानदारों एवं आम नागरिकों द्वारा गंदगी ना फैलाना- 10 अंक ।
8. नशा मुक्ति, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने व स्वच्छता से संबंधित विज्ञापन पट्ट का प्रदर्शन और ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से प्रचार-प्रसार – 10 अंक ।
9. विज्ञापन के लिए बायोडिग्रेडेबल सामग्री का उपयोग या फिर होर्डिंग के लिए एल. ई. डी. स्क्रीन या स्टेंडी का प्रयोग- 10 अंक ।
10. पूजा पंडालों के आकार के अनुसार पर्याप्त संख्या में हरा एवम नीला डस्टबिन की व्यवस्था कर आगंतुकों द्वारा उनका उपयोग -10 अंक ।
11. पूजा पंडाल से निकलने वाले कचरे का पृथक्करण- 10 अंक ।
12. पूजा पंडाल से निकलने वाले बायोडिग्रेडेबल कचरे का पीट डिस्पोजल- 10 अंक ।
13. पूजा पंडाल से निकलने वाले नॉन-बायोडिग्रेडेबल कचरे का निस्तारण के लिए निकाय को सौंपना – 10 अंक ।
14. थूकने का स्थान की व्यवस्था और नागरिकों द्वारा उसका उपयोग- 10 अंक ।
15. निकाय द्वारा चिन्हित विसर्जन स्थल में पूजा समिति के तत्वधान में प्रतिमा का विसर्जन – 10 अंक ।
16. पूजा समिति या नागरिकों द्वारा किए गए इन्नोवेटिव वर्क- 10 अंक ।
प्रतियोगिता में कुल 160 अंक
दुर्गा पूजा के अवसर पर नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु निकाय स्तर से स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, तथाउपरोक्त मापदंडों के आधार पर रैंकिंग करते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले पूजा पंडालों को पुरस्कृत किया जाएगा।