Home » डांगुवापोसी में आकर्षण का केंद्र बना दुर्गा पूजा
डांगुवापोसी में आकर्षण का केंद्र बना दुर्गा पूजा
उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से एआरएम बीके सिंह, एडीएन हरी राम त्रिपाठी, एडीएमई रंजीत कुमार सिंह, आईओडब्ल्यू रणजीत कुमार सिंह, पीडब्ल्यूडीआई बीके कुंड, डिटीआई जीबी बेहेरा, जीआरपी ओसी पंकज तिवारी, आरपीएफ ओसी संतोष कुमार, एसएमआर आईवी लेंका, वाई सी संवैया, उप-प्रमुख भरत गोप, विशिष्ट अतिथियों साथ श्री श्री सार्वजनीन दुर्गा पूजा के सचिव सुभाष मजूमदार, उत्तम कुमार रक्षित, मनोज कुमार महाकुड़, रूपम चेल, मुकेश कुमार, अजीत कुमार, आलोक पॉल, राजेश कुमार साह, सुरेंद्र राम, शशि कपूर गोप, रोहित, गणेश चेल, बलबीर और श्रीनू राव मौजूद थे.
DANGUWAPOSI : डांगुवापोसी में दुर्गा पूजा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सप्तमी के अवसर पर डांगुवापोसी में वैदिक विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ माता के कपाट खोले गए. इसके बाद श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन का लाभ लिया. इस दौरान डांगुपोसी के गणमान्य लोगों ने पूजा पंडाल का उद्घाटन किया.
दुर्गा पूजा को लेकर पूरे इलाके के लोग उत्साहित हैं. खासकर बच्चों में अलग सा उमंग है. माता के कपाट खुलते ही लोग घरों से निकलकर दर्शन के लिए पहुंचने लगे हैं.