Jharkhand : सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से पूछताछ के लिए लगातार समन भेजा जा रहा है. इस बीच यह बात भी उठने लगी है कि सीएम से ईडी की पूछताछ के वक्त कहीं राज्य का लॉ एंड ऑर्डर नहीं बिगड़ जाए. इस तरह की बातों पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आखिर क्यों इससे लॉ एंड ऑर्डर पर असर पड़ेगा ? (नीचे भी पढ़ें)
राजधानी रांची में पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि ईडी अपना काम कर रही है और सीएम हेमंत सोरेन को सही जवाब ईडी को देना है. इसमें लॉ एंड बिगड़ने की बात कहां है ? उन्होंने कहा कि कोई कानून से ऊपर नहीं है. इसलिए लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की बात ही नहीं है. एक सवाल के जबाव में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि आखिर पब्लिक क्यों गुस्सा होगी. उसे गुस्सा होने की जरूरत क्या है. ऐसा सवाल ही नहीं उठता है. लोकतंत्र में इन सब बातों की कोई जगह नहीं है. यहां तक कि प्रधानमंत्री ने भी जांच एजेंसियों (एसआईटी) को सवालों के जवाब दिए हैं. अगर आपको जननेता बनना है तो आपको जवाब देना ही होगा. उनका इशारा सीएम हेमंत सोरेन की तरफ था.