आदित्यपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में हादसों का दौर जारी है। पिछले 27 घंटे के भीतर चक्रधरपुर रेल मंडल में दूसरा बड़ा रेल हादसा हुआ। आदित्यपुर यार्ड पुराना केबिन के समीप मालगाड़ी (गुड्स ट्रेन) शंटिंग के दौरान बेपटरी (डिरेल) हो गयी। हादसे में एक बोगी पूरी तरह पलट कर ओएचइ लाइन का पोल तोड़ते हुए हावड़ा- मुंबई मेन लाइन पर जा गिरी, जबकि दो अन्य बोगी पटरी से उतर गयी। इस कारण हावड़ा- मुंबई मेन लाइन घंटो बाधित रही. घटना बुधवार रात करीब 9:00 बजे की है। जानकारी के मुताबिक आदित्यपुर-गम्हरिया के बीच आदित्यपुर पुराना केबिन किलोमीटर संख्या 253/24 के समीप खाली गुडस ट्रेन (एन बॉक्स) शंटिंग के दौरान अचानक डिरेल हो गयी। रेलवे ट्रैक पर एक बोगी इंजन से अलग होकर पलट गयी, जबकि दो अन्य पटरी से उतरने के बाद काफी दूर तक घसीटते चली गयी। इधर, ट्रेन के डिरेलमेंट की सूचना के साथ टाटानगर स्टेशन में अलर्ट को लेकर सायरन बजाया गया। इसके बाद टाटानगर एआरएम विकास कुमार टीम के साथ आदित्यपुर के घटनास्थल पर पहुंचे। घटना के बाद रेलवे के विभिन्न विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव व राहत का कार्य जोर-शोर से शुरू हो किया गया है। फिलहाल हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पूरी तरह से ठप है। रेलवे ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार टाटा स्टील के वैगनो को व्यवस्थित करने के दौरान ये हादसा हुआ। देेेर रात से शुरू हुआ राहत कार्य सुबह तक जारी है।