पटना : बिहार में विधानसभा मार्च पर निकले भाजपा सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल व अन्य भाजपाइयों को पुलिस बल ने गुरुवार को दौड़ा-दौड़ कर पीटा. इस दौरान कई भाजपाइयों को लाठी भी लगी है और वे घायल भी हुये हैं. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिये आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार से भी लोगों को तितर-बितर करने का प्रयास किया गया. इस बीच विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी.
इसे भी पढ़ें : एसएसपी ने सिटी कंट्रोल रूम में बैठक कर सिखाये विधि-व्यवस्था के गुर
मैं सांसद हूं
भाजपा सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने पुलिसवालों से कहा कि मैं सांसद हूं. बावजूद उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. सिग्रीवाल ने कहा कि बताने के बाद भी पुलिसवाले सांसद को नहीं पहचान रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में तानाशाह सरकार चल रही है.
डाकबंगला चौराहे पर किया लाठीचार्ज
पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस बल की ओर से भाजपाइयों पर लाठीचार्ज किया गया. पुलिस ने मार्च में निकले भाजपाइयों को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने तब लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी घायल हुये हैं.
पानी की बौछार के बाद की लाठीचार्ज
बताया जा रहा है कि पुलिस बल की ओर से पहले भाजपाइयों को रोकने की कोशिश की गयी. नहीं रूकने पर वाटर कैनन से पानी की बौछार की गयी. बावजूद वे नहीं रुके तब आंसू गैस के गोले छोड़े गये. अंत में लाठीचार्ज करना पड़ा.
