Jamshedpur : बोड़ाम थाना अंतर्गत डिमना लेक के पास उलीडीह हयातनगर निवासी रियाज खान बुधवार सुबह गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है। रियाज के अनुसार बाइक सवार दो अपराधियों ने उस पर हत्या की नियत से फायरिंग की लेकिन इस घटना में वह बाल-बाल बचा गया। एक गोली उसके जांघ में लगी है। घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। गोली लगने के बाद रियाज खुद बाइक सवार से लिफ्ट लेकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचा। इधर, फायरिंग की सूचना मिलने पर एसएसपी एम. तमिल वाणन, सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट, डीएसपी व थानेदार एमजीएम अस्पताल पहुंचे और घायल से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। रियाज ने बताया कि सन्नी ने पहले में उसे हत्याकांड में फसाया था और अब समझौता के लिए 10 लाख रुपये मांग रहा है। पुरानी रंजिश को लेकर सन्नी ने ही जानलेवा हमला करवाया है। डिमना डैम में टहलने के दौरान पहले से पीछा कर रहे बाइक सवार दो युवको ने उस पर फायरिंग की और फरार हो गए। पहले तो बदमाशों ने उस पर पिस्तौल तान दी, हाथापाई में गोली जांघ में लग गई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
एसएसपी ने बताया मामला संदिग्ध उधर, जमशेदपुर के एसएसपी एम तमिल वणन ने कहा कि मामला संदेहास्पद है। घायल युवक हत्या मामले में जेल जा चुका है। मामले की जांच करने पर ही मामले का खुलासा हो सकता है। वही बोड़ाम थाना की पुलिस मामले की जांच को डिमना लेक पहुचीं। पुलिस का कहना है घायल युवक के बयान की सत्यता जानने का प्रयास किया जा रहा है।