जमशेदपुर : शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक चेकिंग अब लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनती जा रही है. आए दिन लोग पुलिस से बचने के चक्कर में या तो घायल हो रहे हैं, या दूसरों को चोट पहुंचा रहे हैं. कभी-कभी तो यह घटनाएं जान का जोखिम भी पैदा कर देती हैं. साथ ही, व्यस्त सड़कों पर ट्रैफिक चेकिंग के दौरान जाम की स्थिति भी बन जाती है. इसके बावजूद पुलिस के आला अधिकारी इस समस्या से बेखबर हैं.
ताजा घटना बागबेड़ा थाना क्षेत्र में संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास की है, जहां ट्रैफिक पुलिस पर एक गर्भवती महिला के साथ चेकिंग के दौरान बदसलूकी और धक्का-मुक्की करने का आरोप लगा है. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर आए. आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इसके चलते गोलचक्कर के आसपास लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. इस दौरान लगभग आधे घंटे तक यह स्थिति बनी हुई थी.
घटना के बाद पुलिस पदाधिकारी हालात पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ और लोग सड़क से हटे. स्थानीय लोगों का कहना था कि ट्रैफिक चेकिंग के दौरान इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं और पुलिस को अपनी कार्रवाई में अधिक संवेदनशीलता और संयम बरतना चाहिए.