जमशेदपुर ।
पूर्वी सिहंभूम जिले के मुसाबनी में ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारने के लिए चार दिवसीय बादिया ब्वॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मुसाबनी ब्लॉक एरिया स्थित सिदो-कान्हु मैदान में खेला गया यह टूर्नामेंट कुछ मायनो में अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट से अलग रहा. मसलन एक टीम में सात खिलाड़ी ही खेल सकते थे, जबकि सभी मैच चार ओवर के रहे. इस टूर्नामेंट में आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 20 टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबला सेवन ब्रदर्स और ईगल-7 की टीम के बीच खेला गया. इसमें दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन इस रोमांचक मैच में आखिरकार सेवन ब्रदर्स की टीम ने जीत हासिल की, जबिक ईगल-7 को उपविजेता के खिताब से संतोष करना पड़ा. फाइनल मैच के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में धालभूमगढ़ जिला पार्षद हेमंत मुंडा, विशिष्ट अतिथि के रूप में गुड़ाबांदा जिला पार्षद शिवनाथ मार्डी और पूर्व प्रमुख रवींद्र नाथ घोष उपस्थित हुए. उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. टूर्नामेंट की विजेता टीम को ट्राफी के साथ नकद 10 हजार की राशि प्रदान की गई. वहीं, उपविजेता टीम को नकद 7 हजार की राशि प्रदान की गई. टूर्नामेंट को सफल बनाने में झामुमो केंद्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन सहित क्लब से जुड़े लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.