नयी दिल्ली : भारत, पाकिस्तान और चीन में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये. एनसीआर, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके मंगलवार को महसूस किए गए. भूकंप दिन के एक बजकर 33 मिनट पर आया था. इस बीच स्कूली बच्चे कमरे से बाहर निकल गये थे. बच्चों को खुले मैदान में बैठाया गया था. करीब 20 मिनट तक स्कूली बच्चे डरे हुये थे. आम लोग भी दहशत में थे.
रिक्टर पैमाने पर भूक्रंप की तीव्रता 5.7 बताई गयी. भूकंप के झटके श्रीनगर और पंजाब के कुछ शहरों में भी महसूस किये गए. दिल्ली में भूकंप की झटकों की तीव्रता काफी कम थी. कई लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया.
उत्तर भारत में महसूस किये गये भूकंप के झटके
पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहां के लोगों का कहना था कि भूकंप से स्कूली बच्चे डर गए थे. दुकानों में मौजूद लोग बाहर निकल गये थे. भूकंप के कारण आम लोग खौफजदा थे.
हिल रही थी पैर के नीचे की जमीन
भूकंप प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने बताया कि तब पैरों के नीचे की जमीन हिल रही थी. कुछ लोग भागने लगे थे. बच्चे रोने और चिल्लाने लगे थे.
पंजाब हरियाणा भी अछूता नहीं
भूकंप के झटके से पंजाब और हरियाणा भी अछूता नहीं था. नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों ने तेज झटके महसूस किये. वे घर से निकलकर बाहर भागे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा में था. इसकी गहराई जमीन से 6 किलोमीटर भीतर थी. बताया जा रहा है कि हिमाचल के चंबा जिले के भरमौर, कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए.