रेल खबर।
होली में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के द्रारा चलाई गई घनबाद –सीतामढी – घनबाद त्रि साप्तहिक एक्सप्रेस स्पेशल को रद्द करने का फैसला लिया है।इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। रेलवे के द्रारा अधिसुचना के मुताबिक खराब संरक्षण के कारण, होली स्पेशल ट्रेन संख्या 03317/03318 धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन ऑन डिमांड) को रद्द करने का निर्णय लिया है। विवरण इस प्रकार हैं:-
1. ट्रेन नंबर 03317 धनबाद से (शनिवार, सोमवार, गुरुवार) दिनांक 16.03.23, 18.03.23 एवं 20.03.23 को रद्द रहेगी (03 यात्रा).
2. ट्रेन नंबर 03318 सीतामढ़ी से (रविवार, मंगलवार, शुक्रवार) दिनांक 17.03.23, 19.03.23 एवं 21.03.23 को रद्द रहेगी (03 यात्रा).
इसे भी पढ़ें : –Indian Railway : अमृतसर से कोलकोत्ता आ रही आकाल तख्त एक्सप्रेस में सो रही महिला पर TT ने कर दी पेशाब, गिरफ्तार
पटना – पुरी स्पेशल और भूवनेश्वर- धनबाद स्पेशल की परिचालन अवधि में विस्तार
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं. 08439/08440 पुरी-पटना- पुरी स्पेशल एवं गाड़ी सं. 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है । पुरी-पटना-पुरी स्पेशल के 09 फेरों तथा भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल के 26 फेरों की वृद्धि की जा रही है ।
विस्तारित अवधि के साथ गाड़ी सं. 08439 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से 04.03.2023 से 29.04.2023 तक प्रत्येक शनिवार को तथा गाड़ी सं. 08440 पटना-पुरी स्पेशल पटना से दिनांक 05.03.2023 से 30.04.2023 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जायेगी ।
इसी तरह, गाड़ी सं. 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल भुवनेश्वर से 03.03.2023 से 30.04.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को तथा 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल धनबाद से दिनांक 04.03.2023 से 01.05.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को परिचालित की जायेगी
इसे भी पढ़ें : –Indian Railway : यात्री ट्रेन के अंतिम डिब्बे पर क्यों होता है बड़ा X का निशान, रेल मंत्रालय ने दी जानकारी
धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस अब सातों दिन
वही पूर्व मध्य रेलवे ट्रेन संख्या 13331/13332 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के फेरे छह दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन किया गया. रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 13331/13332 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस की फेरों में वृद्धि को सप्ताह में छह दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन करने की मंजूरी दी है, जो 12 मार्च से प्रभावित हैं।