पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत नेशनल हाईवे पर हाता चौक के समीप कई दुकानदारों ने जरुरत से ज्यादा सड़क पर दुकानों को आगे बढ़ा लिया है. इसको लेकर पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा दलबल के साथ हाता चौक पहुंचे और दुकानदारों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि दुकानों को पीछे करने को लेकर दुकानदारों को चेताया. साथ ही, कहा कि यदि दुकानदारों के रवैये में सुधार नहीं होता है और सड़क पर वाहनों को खड़ा किया जाता है तो आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. (नीचे भी पढ़ें)
थाना प्रभारी ने कहा कि हाता चौक से होकर वाहनों का भारी संख्या में आवाजाही होती है. इसके कारण समय-समय पर जाम की स्थिति बनती है और दुर्घटना की भी संभावना रहती है. इसलिए दुकानों को जहां तक हो सके, दुकानदार पीछे कर लें. ताकि सड़क पर वाहनों की आवाजाही सही तरीके से हो सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके.