JAMSHEDPUR : आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है. इसे लेकर हर जरूरी कार्य किये जा रहे हैं. इस बीच चुनाव के मद्देनजर जिले में 12 अंतरराष्ट्रीय और छह अंतर जिला चेक नाका बनाए गए हैं, जहां लगातार वाहनों जांच चल रही है. वहीं, विधि-व्यवस्था को लेकर भी पूरे पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. जिला प्रशासन की प्राथमिकता शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना है. इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बुधवार को जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में बैठक की. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. (नीचे भी पढ़ें)
उपायुक्त ने मतदाताओं की सुविधाओं एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मतदान केंद्रों का पुनः विश्लेषण करने का निर्देश दिया. सभी बूथों पर दिव्यांगों और 85 वर्ष से ऊपर के वृद्धजनों के लिए सुविधा उपलब्ध कराने को कहा. मतदाताओं के लिए पानी की सुविधा और मतदान कर्मी के रहने व शौचालय जैसी जरूरी चीजों के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की. इस संबंध में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि जमशेदपुर प्रखंड में बन रहे क्लस्टर में पोटका और जुगसलाई विधानसभा के कई बूथ आते हैं. इसमें जितने भी क्लस्टर बन रहे हैं, उनमें क्या सुविधा रहेगी इसकी समीक्षा की गई है. यहां स्ट्रांग रूम भी बनाए जाएंगे ताकि उसमें जितने भी पोलिंग पार्टी और रिजर्व ईवीएम को रात में रखा जा सके. उन्होंने बताया कि जिले में कोई भी अति संवेदनशील या संवेदनशील बूथ नहीं है. (नीचे भी पढ़ें)
सभी बूथों में किस प्रकार से पुलिस जवानों को तैनात किया जाना है, इस पर एसएसपी ने समीक्षा की है. सभी पोलिंग बूथ पर क्या क्या उपलब्ध कराया जाना है, कितने लोग क्लस्टर में रुकेंगे इसकी समीक्षा की गई. उपायुक्त ने बताया की सभी चेक नाका पर एक-एक गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है और कड़ाई से जांच करने के बाद ही उन्हें छोड़ा जा रहा है. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि शांतिपूण और स्वतंत्र तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो, इसके लिए तैयारी की जा रही है. सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने क्षेत्र में चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुकम्मल विधि व्यवस्था कायम रखें.
बैठक में ये रहें मौजूद
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, एडीएम अनंत कुमार, धालभूम एसडीओ पारुल सिंह, एनडीसी धनंजय, सिटी एसपी मुकेश लुणायत, डीएसपी विधि व्यवस्था तौकीर आलम के अलावा परसुडीह, बागबेड़ा, सुन्दरनगर, जुगसलाई के थाना प्रभारी मुख्य रूप से मौजूद रहें.