Potka : तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पोटका थाना क्षेत्र के दामाकी के पास स्कूटी एवं बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे स्कूटी सवार एक महिला को गंभीर चोटें आई है. वहीं, स्कूटी में दो और बाइक में एक व्यक्ति सवार था. घटना में तीनों घायल हो गए हैं. उन्हें पोटका पुलिस द्वारा सीएचसी लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इस मामले में स्कूटी सवार लखन सोरेन ने बताया कि राजनगर से स्कूटी में सारथी सोरेन के साथ गालूडीह जा रहे थे. (नीचे भी पढ़ें)
उसी बीच तेज रफ्तार से पिकअप वैन मुसाबनी से राजनगर की ओर आ रहा था. पोटका थाना क्षेत्र के दबांकी में उसने टक्कर मार दी. जिससे स्कूटी सवार दोनों घायल हो गएं. वहीं बाइक के खेत में उतर जाने से होंडा मोहाली भी घायल हो गया. वह मानपुर के महाली साईं का रहने वाला है. पोटका पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. उस पर बंधागोभी लोड था, जो मुसाबनी से राजनगर बाजार बेचने के लिए जा रहा था.