Potka : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका के रहनेवाले संजू कर्मकार को एक किन्नर से 4-5 साल से शादी कर रिलेशनशिप में रहने के बाद दूसरी शादी की तैयारी करना महंगा पड़ा. पीड़िता जोबा किन्नर ने मामले को लेकर साथियों के साथ पोटका थाना पहुंचकर देर रात तक जमकर बवाल काटा. इस दौरान किन्नरों ने संजू कर्मकार को एक तो पूरे समाज के सामने शादी करने और नहीं तो पैसा देने की मांग की. इस बीच बवाल बढ़ता देख कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान और पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की ने मध्यस्थता की. उसके बाद धीरे-धीरे मामला शांत हुआ. (नीचे भी पढ़ें)
मामले के संबंध में जोबा ने बताया कि 4-5 साल पहले पोटका के संजू कर्मकार के साथ विवाह हुआ था. इसके बाद उसने अपना लाखों रुपया संजू के ऊपर उड़ाने की बात कही. बावजूद इसके संजू कर्मकार कहीं दूसरे जगह शादी करने जा रहा था. यह बात जब जोबा को पता चला तो अपने साथियों के साथ संजू के घर पहुंची, जहां उसने और उसके परिवारवालों ने जान से मारने की धमकी एवं कई तरह से प्रताड़ित करने लगे. इसी मामले में न्याय की गुहार लेकर सभी पोटका थाना पहुंचे. (नीचे भी पढ़ें)
उनका कहना था कि संजू कर्मकार के परिवारवाले बतौर मुआवजा जोबा को चार लाख रूपये दे या उससे समाज के बीच शादी कर ले. अंततः संजू कर्मकार की ओर से चार महीने में जोबा को चार लाख रुपये देने पर सहमति बनी. उसके बाद मामला शांत हुआ.