पूर्वी सिंहभूम : जी हां. हल्दीपोखर और काड़ाडूबा के खराब पड़ी एंबुलेंस की खबर इनसाइड झारखंड न्यूज में चलते ही उसे बनवा दिया गया है और अब एक एंबुलेंस चल भी पड़ी है.पोटका में 2 लाख 35 हजार की आबादी में दो 108 एंबुलेंस महीनों से खराब है. खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद जिले के सिविल सर्जन डॉ. शाहिर पाल ने मामले को संज्ञान में लिया. तत्काल काड़ाडूबा के 108 एंबुलेंस को हल्दीपोखर में और जुड़ी में 108 एंबुलेंस की मरम्मत कर सेवा बहाल की गई.
छह माह से खराब था जुड़ी का एंबुलेंस
जुड़ी का एंबुलेंस पिछले 6 माह से खराब पड़ा था. हल्दीपोखर का एंबुलेंस एक माह से बिगड़ा था. ऐसे में मरीजों को खासा परेशानी हो रही थी. गर्भवती महिलाओं और सड़ हादसे में घायल लोगों को एंबुलेंस की सेवा नहीं मिल पा रही थी.
अभी बन रहा है हल्दीपोखर का एंबुलेंस
हल्दीपोखर से भी एंबुलेंस सेवा शुरू कर दी गई है. इस एंबुलेंस सेवा के शुरू होने से क्षेत्र में लोगों में खुशी का माहौल है. हल्दीपोखर के एंबुलेंस को रिपेयरिंग के लिए भेज दिया गया है.