POTKA : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के कोवाली थाना क्षेत्र स्थित बागती पाड़ा में सामाजिक तत्वों ने बीते रात लगभग एक बजे पेट्रोल छिड़ककर किराना दुकान को आग के हवाले कर दिया. इससे दुकान में रखें सभी सामान जलकर राख हो गए. इस आगजनी में करीब तीन हजार नकद समेत 1 लाख बीस हजार रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. दुकानदार दीपाली बागती ने बताया कि बंधन बैंक से एक लाख रुपये लोन लेकर किसी तरह इस दुकान के सहारे परिवार का जीवन यापन करती थी. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं रोज की तरह दुकान की लाइट बंद कर सोने चली गई कि इस बीच रात के लगभग एक बजे सामाजिक तत्वों द्वारा दुकान के अंदर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इस कारण दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं दुकान में रखे तीन हजार रूपये नकद भी जलकर राख हो गए. घटना के संबंध में कोवाली थाना को सूचना दी गई. वहीं, स्थानीय जिला परिषद सूरज मंडल एवं मुखिया देवी कुमारी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे एवं उन्होंने पोटका सीओ निकिता बाला से संपर्क कर उचित मुआवजा दिलाने की बात कही.