Potka : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी को लगातार सूचना मिल रही थी कि स्वास्थ्य विभाग में कुछ स्टाफ समय पर ऑफिस नहीं पहुंचते हैं. इसी के मद्देनजर पोटका बीडीओ ने ऑफिस पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी को देखा गया तो कई गड़बड़ियां पायी गयी. इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्होंने कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि कार्यशैली में सुधार नहीं आता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. (नीचे भी पढ़ें)
साथ ही, उन्होंने मलेरिया से निपटने के लिए क्या तैयारी है. चुनाव के मद्देनजर आने वाले समय में मलेरिया का काफी प्रकोप बढ़ने वाला है. इससे निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि उपस्थिति पंजी का संधारण ठीक से करें एवं स्वास्थ्य लाभ प्रत्येक मरीज को मिलना चाहिए. इसके अलावा कई जरूरी दिशा निर्देश दिए गए.