पूर्वी सिंहभूम : वीर गंगा नारायण सिंह की जयंती पर पोटका प्रखंड के जुड़ी पंचायत के रोलाघुटू में अंग मिस्काल अहला क्लब की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष सह मुखिया सुकलाल सरदार, सचिव उर्मिला समद, कोषाध्यक्ष सुशील सरदार, जन्मजय सरदार उपस्थित रहें. यहां जमशेदपुर ब्लड बैंक के अरिजीत सरकार के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
इस दौरान क्लब के अध्यक्ष सह मुखिया सुकलाल सरदार ने कहा कि भीषण गर्मी के मद्देनजर जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए, साथ ही पंचायत क्षेत्र एवं उसके अलावा भी जिस किसी को भी रक्त की जरूरत हो उसकी पूर्ति के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. ताकि रक्त की कमी से किसी की जान न जाए. वहीं, जमशेदपुर ब्लड बैंक के अरिजीत सरकार ने कहा कि यह काफी सराहनीय पहल है. इस भीषण गर्मी में भी क्लब के पदाधिकारी द्वार इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन कर इस चिलचिलाती गर्मी में विकट परिस्थिति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इसलिए इस महत्वपूर्ण रक्तदान शिविर के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक रक्त वीरों का ऋणी है. रक्तदान को सफल बनाने में गयाराम सरदार, पवन वीर गोप, फलिन्द्र गोप, विश्वजीत सरदार, मिंटू सरदार, पिंटू सरदार, मानसिंह सरदार, कोकिल सरदार, पिंटू सरदार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.