पूर्वी सिंहभूम : चैती छठ को लेकर पोटका के हाता, हल्दीपोखर आदि जगहों में छठ बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ आयोजन किया जा रहा है. छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के मुखिया देवी कुमारी भूमिज के नेतृत्व में छठ घाट की सफाई को लेकर अभियान चलाया गया. इसके तहत छठ घाटों में पड़े कचरे की साफ-सफाई की गई.
सामाजिक दायित्व का निर्वहन
छठ घाट के समीप पड़े कचरे को भी हटाया गया. छठ व्रत को सुगमता के साथ अच्छी तरीके से व्रत का पालन कर सके. इसकी पहल की गई है. मुखिया देवी ने कहा कि छठ घाट की सफाई कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया.