पूर्वी सिंहभूम : पोटका प्रखंड परिसर में ग्राम प्रधानों ने बैठक की. बैठक में कई निर्णय लिए गए. ग्राम प्रधान के अध्यक्ष उत्तम सरदार ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह 28 फरवरी को रंकणी मंदिर में आयोजित किया जाएगा. कई गांवों में विवादित ग्राम प्रधान को भी हटाने की मांग और पारंपरिक ग्राम प्रधान को मान्यता देने को लेकर एक सूची पोटका सीओ निकिता बाला को सौंपा जाएगा.
वंशज को भी ग्राम प्रधान बनाने की उठी मांग
जिन ग्राम प्रधान की मृत्यु हो चुकी है उनके परिवार को अनुकंपा के आधार पर उसके वंशज के बड़े बेटे को ग्राम प्रधान बनाने की मांग के साथ ही साथ प्रत्येक राजस्व ग्राम में 15-15 युवाओं का एक टीम तैयार किया जाएगा. यह टीम पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करेंगी.