पूर्वी सिंहभूम : कोवाली थाना परिसर में रामनवमी और नववर्ष को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, डीएसपी संदीप भगत, इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद, बीडीओ अरुण कुमार मुंडा, सीओ निकिता बाला,थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान उपस्थित थे.
प्रशासन पूरी व्यवस्था करेगा
सभी ने रामनवमी जुलूस को लेकर जो पिछले साल प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई थी. उसपर विशेष चर्चा की गई. ग्रामीण एसपी ने कहा कि जो सुविधा या व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई थी सारी व्यवस्था की जाएगी. रंकणी मंदिर के समीप बैरिकेडिंग, ड्रोन कैमरा से नजर रखने और रास्ते में पड़े बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के पदार्थ आदि को हटाने के संबंध में चर्चा की गई.
परेशानी होने पर सीधा संपर्क करें
ग्रामीण एसपी ने सभी की बातों को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि आप खुशी के साथ आपसी भाईचारे और एक दूसरे के साथ गले लगाकर पर्व त्यौहार को मनाएं. खुशियां एक-दूसरे को बांटे. किसी तरह की परेशानी हो तो मुझसे सीधा संपर्क करें. मैं खुद रामनवमी के जुलूस में शामिल रहूंगा. सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज फैलाने वाले पर हमारी कड़ी नजर रहेगी.
ये थे मौजूद
कोवाली थाना क्षेत्र में श्री श्री विजय बजरंग अखाड़ा द्वारा विसर्जन जुलूस निकाला जाता है. अखाड़ा के लाइसेंस धारी रतन सोनकर, हल्दीपोखर पश्चिम के पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला, उप मुखिया शाहीद परवेज, अनवर अली, मंजर हुसैन, हल्दीपोखर पूर्वी की मुखिया देवी कुमारी भूमिज, मोना रॉय, मुखिया कार्तिक मुर्मू, उप मुखिया कुशनु मुर्मू, ओम गुप्ता, उत्पल बोस, कृष्ण गुप्ता आदि उपस्थित थे.