पूर्वी सिंहभूम : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की एक बैठक हाता में सशोधर हांसदा की अध्यक्षता में की गई. बैठक में जिला सचिव अंबुज कुमार ठाकुर ने कहा कि पोटका में लगभग 50 हजार मजदूर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से विभिन्न कंपनियां, मनरेगा, क्रसर, होटल, रेस्टोरेंट आदि में कार्यरत हैं. इन मजदूरों के लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा किसी तरह का इएसआई की सुविधा नहीं दी जा रही है. यह गंभीर मामला है.
20 किमी. दूर जाते हैं मजदूरी करने
मजदूर अपना ईलाज करने के लिए 20 किलोमीटर दूर जमशेदपुर जाते हैं. इन बिंदुओं को लेकर विशेष चर्चा की गई. प्रखंड स्तरीय कमेटी का भी गठन किया गया. बैठक में एक निर्णय लिया गया कि फरवरी महीने तक 200 सदस्य का जुड़ाव पार्टी में किया जाएगा ताकि मार्च महीने में एक प्रखंड स्तरीय सम्मेलन किया जा सके.