Potka : पोटका थाना क्षेत्र के हाता स्थित बिजली विभाग के सब स्टेशन में खराब पड़े 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर को गैस कटर से काटकर 10 से 12 की संख्या में आए अपराधियों ने 15 लाख रुपये के कॉपर तार लेकर फरार हो गए. इस घटना के संबंध में हेल्पर नयन माल और सोनू कुंकल ने बताया कि रात के लगभग बारह बजे अचानक ट्रांसफार्मर में अचानक जोरदार आवाज हुई. जिसे सुनकर वे देखने के लिए बाहर निकाले. तभी 4-5 की संख्या में अपराधियों ने पड़कर सबसे पहले सोनू कुंकल को बंधक बना लिया. इसके बाद उसे कार्यालय के अंदर ले गए. जहां पहले से वहां ऑपरेटर नयन माल एवं उनका साला चंदन था. इस बीच अपराधी सोनू को जान से मारने की धमकी देने लगे. उसके बाद नयन माल ने जैसे ही दरवाजा खोला, तीनों को 10 से 12 की संख्या में आए अपराधियों ने रस्सी से बांध दिया. (नीचे भी पढ़ें)
फिर गैस कटर से ट्रांसफार्मर को काटकर लगभग 4000 किलो कॉपर का तार काट लिया. इस ट्रांसफार्मर में 5490 किलो कॉपर था. इस संबंध में सोनू ने बताया कि सबसे पहले अपराधियों ने लाइन को शटडाउन किया. उसके बाद सभी को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया. अपराधियों का उत्पात सुबह के पांच बजे तक जारी रहा. उसके बाद सुबह के छह बजे जब वहां पहुंचे तब देखा कि मेन गेट का दरवाजा खुला है. अन्य साथी फोन नहीं उठा रहे हैं. भीतर देखा कि दोनों बिजली कर्मी समेत तीन लोगों को रस्सी से बांधकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इस घटना की सूचना पोटका पुलिस को दी गई. (नीचे भी पढ़ें)
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सूचना मिलने पर पोटका विधायक संजीव सरदार भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल मामले की खुलासा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.