पूर्वी सिंहभूम : विद्यालय में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए झारखंड सरकार की ओर से विद्यालय में टैब का वितरण किया गया. इसी के तहत पोटका बीईईओ अनिल कुमार वर्मा की ओर से पोटका के 195 प्राथमिक, मध्य, हाई स्कूल और प्लस टू विद्यालयों में टैब का वितरण किया गया.
पोटका में है 285 विद्यालय
पोटका में कुल 285 विद्यालय हैं. इसमें 2023 – 24 में वैसे विद्यालय जिन विद्यालय में 30 या उससे अधिक छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं वैसे विद्यालयों को टैब का वितरण किया गया.