Potka : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन में रेलवे साइडिंग में गुड्स ट्रेन के स्टॉपेज के लिए एक नई लाइन का कार्य तेजी से चल रहा है. इसका निरीक्षण करने चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया एवं एडीआरएम विनय कुजूर पूरी टीम के साथ पहुंचे एवं नई लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. मौके पर हल्दीपोखर की मुखिया देवी कुमारी भूमिज और स्थानीय निवासी शंकर चंद्र गोप द्वारा पूर्व में की गयी शिकायत को लेकर डीआरएम को अवगत कराया गया. (नीचे भी पढ़ें)
इस दौरान मुखिया देवी कुमारी भूमिज एवं शंकर चंद्र गोप ने बताया कि हम सुनते थे कि रेलवे विभाग का कार्य काफी मजबूती के साथ होता है, लेकिन भेलायडीह रेलवे फाटक से गिरी भारती हाई स्कूल के हॉस्टल तक पीसीसी सड़क का निर्माण रेलवे ठेकेदार ने एक साल पहले किया था, जो घटिया स्तर का है. इसके कारण सड़क उखड़ रहा है. साथ ही, कई जगहों पर दरारें आ गई है. वहीं विद्या भारती स्कूल के समीप बने अंडरपास में लगातार जल रिसाव एवं घटिया निर्माण तथा गंगाडीह अंडरपास में घटिया निर्माण को लेकर डीआरएम को अवगत कराया गया. इसके अलावा स्टेशन में मूलभूत बुनियादी सुविधाओं की कमी को भी बताया गया. इस दौरान शुद्ध पेयजल, शौचालय एवं प्लेटफार्म तथा अंडरपास में सीसीटीवी कैमरे की मांग की गई. मौके पर पीसीसी सड़क एवं अंडरपास का निरीक्षण करने का आश्वासन डीआरएम ने दिया. इस दौरान डीआरएम तरुण हुरिया एवं एडीआरएम विनय कुजूर बाय रोड बादाम पहाड़ जाने के क्रम में हल्दी पोखर स्टेशन का निरीक्षण किया. वहीं मुखिया देवी कुमारी एवं शंकर चंद्र गोप ने कहा कि यदि मामले की जांच कर कार्रवाई नहीं की जाती है तो आगे सभी मिलकर आंदोलन करेंगे.