पूर्वी सिंहभूम : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से तुड़ी डैम में शिक्षक सम्मान समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार और विशिष्ट अतिथि झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव निखिल मंडल मौजूद थे.
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव निखिल मंडल ने कहा कि झारखंड बने 24 साल बीत गए हैं. अभी तक शिक्षक नियुक्ति और प्रोन्नति की कोई नियमावली नहीं बनी है.
बिहार पर ही निर्भर है सबकुछ
बिहार सरकार में 1993 में नियमावली बनी थी. उसी को आज तक चलाया जा रहा है. इस कारण शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है. मौके पर सेवानिवृत्त होनेवाले सरकारी और 26 पारा शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
वेतनमान का किया विरोध
शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष श्यामल मंडल ने कहा कि शिक्षकों की प्रोन्नति समय पर होनी चाहिए. पहले से जो वेतनमान निर्धारित है. उसी पर नियुक्ति होनी चाहिए. पहले वेतनमान 9300 रुपये से 34800 रुपये था जिसे घटाकर 5200 रुपये कर दिया गया है. साथ ही ग्रेड पेय 2400 रुपये से 4800 रुपये कर दिया गया है. यह शिक्षकों के लिए मान्य नहीं है. यह क्लर्क और चपरासी का ग्रेड पे के बराबर है.