पूर्वी सिंहभूम : झारखंड सरकार के निर्देश पर प्रत्येक बुधवार को आयोजित भूमि विवाद समाधान दिवस को लेकर पोटका थाना में शिविर लगाया गया. इसमें भूमि विवाद से संबंधित तीन मामले लोग सामने लेकर आए. शिविर में अंचलाधिकारी निकिता बाला की ओर से निष्पादन कर दिया गया. उन्होंने बताया कि एक काफी पुराना मामला था. दोनों पक्ष को सामने बैठाकर विवाद का निपटारा कर दिया गया.
एक मामले को भेज दिया गया जिला
एक भूमि माप को लेकर विवाद था. एक सप्ताह के भीतर भूमि विवाद का सीमांकन कर दूर कर दिया जाएगा. एक मामले में धारा 144 से संबंधित था. उसे जिले को भेज दिया गया है. मौके पर थाना के एएसआई अजीत कुमार समेत अंचल के कर्मचारी मौजूद थे.